बंजारी कैंप में युवकों को दिया जाएगा ड्राइविंग का प्रशिक्षण

सीआरपीएफ 47वीं बटालियन बंजारी कैंप में मंगलवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया आरंभ हुई. उद्घाटन कमांडेंट भुपेश यादव ने किया. इस कार्यक्रम के तहत रोहतास प्रखंड क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क मोटर चालक का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Ad.

सहायक कमांडेंट सुभाष चंद्र झा ने बताया कि कुल 25 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना है. प्रशिक्षण पूरा कर लेने के बाद सभी प्रशिक्षुओं को ड्राइविग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा. आज सभी प्रशिक्षार्थियों से लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन जमा कराए गए. प्रशिक्षण 17 अगस्त से शुरू होगा, जो तीन सितंबर तक चलेगा.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रशिक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा. मौके पर बटालियन के समवाय अधिकारी जीडी रामचंद्र, उप निरीक्षक जेएल चेपीआर, धुरेंद्र महतो, अजीत सिंह, ललन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

rohtasdistrict:
Related Post