आरा-सासाराम रेलखंड के हो रहे विद्युतीकरण कार्य के कारण इस खंड पर रात में चलने वाली 54272 डीडीयू-आरा व सुबह में 54273 आरा से सासाराम आने वाली पैसेंजर ट्रेन 13 मार्च तक नहीं चलेगी.
विद्युतीकरण कार्य की वजह से इस ट्रेन का परिचालन अस्थायी तौर पर स्थगित किया गया है. रात में चलने वाली डीडीयू-आरा पैसेंजर ट्रेन का ठहराव अगले 20 दिन तक सासाराम में होगा तथा सुबह में यह ट्रेन 54274 बनकर आरा के लिए प्रस्थान करेगी.
यातायात निरीक्षक मनोज कुमार के मुताबिक आरा-सासाराम सेक्शन का हो रहे विद्युतीकरण कार्य के कारण इस रेलखंड पर रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक आठ घंटे का ब्लॉक लिया गया है. जो 22 फरवरी से 13 मार्च तक प्रभावी रहेगा. इस वजह से रात में डीडीयू से आरा तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सासाराम तक चलेगी. जिस कारण ट्रेन संख्या 54272 व 54273 के परिचालन को विभाग ने स्थगित किया है. कहा कि 15 मार्च तक रेलखंड को विद्युतीकरण कर उसे विभाग को सौंपा जाना है, ताकि इस खंड पर इलेक्ट्रिक इंजन युक्त ट्रेन का परिचालन शुरू हो सके.