मालगाड़ियों के परिचालन में डीडीयू मंडल ने बनाया रिकॉर्ड, 1.6 करोड़ का राजस्व

माल लदान में वृद्धि करते हुए रेल टाजस्व में बढ़ोतटी के लिए किए जा रहे प्रयास के क्रम में सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलमंडल ने कामयाबी की एक और सीढ़ी चढ़ा. मंडल के विभिन्न टेक प्वाइंट से चार फुल टैक व एक मिनी टेक में कुल 13 हजार 881 टन माल का लदान किया गया, जो एक दिन में किया गया अपना अब तक का सर्वाधिक माल लदान है. माल लदान से लगभग 1.60 करोड़ के राजस्व का अर्जन हुआ, यह भी एक उपलब्धि है.

Ad.

रेल परिचालन की दृष्टि से मंडल का यह स्वर्णिम समय है. माल लदान के क्षेत्र में राजस्व के नए स्त्रोतों जैसे सोन नगर से क्लींकर के लदान, मानपुर से बालू के लदान, अनुग्रह नारायण रोड तथा पहलेजा से धान के लदान की शुरूआत हाल ही में किए गए हैं. पंजाब में धूरी स्टेशन, अनुग्रह नारायण रोड रेक पॉइंट से एक रेक धान का लदान कर आंध्र प्रदेश में समालकोट व एक मिनी टेक में सीमेंट का लदान कर नारायणपुर अनंत तथा जपला से एक रेक बलास्ट (गिट्टी) का लदान कर नगर उंटारी भेजा गया. रेलवे द्वारा माल परिवहन सुलभ, सुरक्षित, किफायती ओर तीव्र होता है. रेलवे द्वारा माल परिवहन कर किसान, व्यापारी, उद्यमी आदि अधिक लाभ उठा सकते हैं.

पहलेजा गुड्स शेड में धान की लोडिंग करते श्रमिक

महीनों की कड़ी मेहनत व उत्कृष्ट समन्वय के फलस्वरूप मंडल द्वारा बीते शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर निकटस्थ टेल मंडलों के साथ रिकॉर्ड 342 मालगाड़ियों का आदान-प्रदान (इंटरचेंज) किया गया. साथ ही मंडल के अंतर्गत मालगाड़ियों की औसत परिचालन गति गत वर्ष के लगभग 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से बढ़कर वर्तमान में 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक हो गई है. मंडल में ट्रेनों के समय पालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार तथा वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन के साथ बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट अपना अहम योगदान दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here