डीआरएम ने किया सासाराम-आरा रेलखंड का निरीक्षण, स्टेशन पर गंदगी देखकर भड़के डीआरएम

गढ़नोखा स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को सासाराम-आरा रेलखंड के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की हकीकत को परखा. इस दौरान कुछ कमियां मिली तो उसमें सुधार करने का निर्देश दिए. उन्होंने सासाराम-आरा रेलखंड के सासाराम, गढ़नोखा, बिक्रमगंज, पीरो, गड़हनी आदि स्टेशनों पर रेल यात्री सुविधाओं सहित रेलखंड में ट्रैक व अन्य रेल सुविधाओं का जायजा लिया. विदित हो कि सासाराम-आरा रेलखंड पर पटना-भभुआ इंटरसिटी का आज से रेल परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है.

Ad.

सासाराम स्टेशन के प्लेटफॉर्म छह पर गंदगी देखकर डीआरएम भड़क उठे. इससे पहले परिचालन सुरक्षा की ऑडिट करने के लिए सासाराम पहुंचे समस्तीपुर के एडीआरएम ने भी सफाई पर सवाल उठाया. वह स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर सेफ्टी की जांच कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफॉर्म छह पर शौच नजर आया. यह देखकर एडीआरएम भड़क उठे. इसी दौरान डीडीयू के डीआरएम भी स्टेशन पर पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने पूछा कि 40 सफाईकर्मी क्या करते हैं. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद सभी अधिकारी खामोश हो गए. दोनों अधिकारी स्टेशन के अन्य सुरक्षा का भी निरीक्षण किया.

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बी के यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्तआशीष मिश्रा,  वरीय मंडल अभियंता-I सुनील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post