डेहरी: ट्रक से 433 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

डेहरी नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां में पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक शराब बरामद की है. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को डेहरी नगर थाने की पुलिस ने न्यू डिलिया में छापेमारी पर एक ट्रक में भरी 403 लीटर देसी व 30.8 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि मौके से बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी शराब तस्कर पवन चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की माने तो शराब की इस खेप को यूपी से लाकर जिले के विभिन्न जगहों पर खपाने की योजना थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे शराब के धंधे में जुड़े तस्करों का खुलासा कर सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post