रोहतास: हत्या समेत कई कांडों का फरार अपराधी गिरफ्तार, 16 दिन पहले बहन के ससुराल से लौट रहे व्यक्ति को मारी थी गोली

रोहतास में हत्या कई मामलों में शामिल अपराधी को पुलिस द्वारा गुरूवार को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि डेहरी के न्यू डिलियां वार्ड नंबर 20 निवासी आरिफ अंसारी उर्फ टिंकू को गत दो अगस्त को शाम में बुलेट से अपने रिश्तेदार के घर अकोढ़ीगोला गए हुए थे, लौटने के क्रम में बांक एवं बिहारी बिगहा के बीच स्थित पेट्रोल पंप के समीप उसे अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मार दी गई थी.

जिसमें गंभीर रूप से वे घायल हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि पुलिस के विशेष टीम द्वारा पारंपरिक एवं तकनीकी रूप से अनुसंधान किया जा रहा था. इसी क्रम में पता चला कि अकोढ़ीगोला बाजार में किराए के मकान में रहने वाले दीपक यादव द्वारा पीड़ित से 50 हजार रुपए उधार मांगा गया था. पीड़ित द्वारा रुपए नहीं देने पर देख लेने की धमकी दी गई थी. उक्त आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था.

इसी क्रम में गुप्त सूचना पुलिस ने गुरुवार को अकोढ़ीगोला बाजार से डालमियानगर ओपी थाना क्षेत्र के रत्तू बिगहा निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधकर्मी से कड़ाई से पूछताछ के दौरान इस कांड में गोली मारने की बात स्वीकार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पहले से कई मामलों में वांछित है तथा हत्या एवं कई गंभीर घटना को अंजाम भी दिया है. उस पर अकोढ़ीगोला के अलावे डेहरी व डालमियानगर ओपी थाना में भी मामले दर्ज हैं. कहा कि उक्त कांड में शमिल अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here