डेहरी में धावा दल ने कूड़ा बीनते बच्चा का रेस्क्यू कर भेजा चाइल्ड लाइन

रोहतास जिले के डेहरी में विभागीय निर्देश के आलोक में जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम अधीक्षक व चाइल्ड लाइन के संयुक्त धावा दल द्वारा रेस्क्यू ड्राइव चलाया गया. इस दौरान धावा दल ने गली में कचरा चून रहा एक बच्चा को पकड़ कर चाइल्ड होम भेजा गया.

डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि संयुक्त धावा दल के द्वारा चयनित हॉटस्पॉट डेहरी रेलवे स्टेशन के पास मनीनगर मुहल्ला में रहने वाले 10 साल के बच्चे को रेस्क्यू किया गया. उसके समुचित पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापन कराया गया.

रेस्क्यू ड्राइव के दौरान श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी ओमप्रकाश, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुनील राम, कंदर्प सिंह, कृष्णा पासवान, चाइल्डलाइन अर्पिता, मिथलेश कुमार आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here