डेहरी नगर थाना क्षेत्र में नील कोठी मुहल्ला से धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार शाम पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दंपती ने एक मकान के बिक्री के नाम पर एक व्यक्ति से 15 लाख रूपए लिए थे, परंतु उसके द्वारा ना मकान की ब्रिकी की गई और ना ही पैसा वापस किया गया.
जिसके बाद पीड़ित ने डेहरी नगर थाना में शिकायत की थी. शिकायत पर जांच के बाद पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. इस संबध में डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नील कोठी निवासी खुशीद खां एवं उनकी पत्नी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया कि खुर्शीद खां ने नील कोठी में एक मकान के बिक्री के नाम पर आफताब नामक व्यक्ति से एक साल पहले 15 लाख रुपए एडवांस लिया था.
लेकिन एडंवास लेने के बावजूद दंपती ने मकान को आफताब को ना देकर अन्य दूसरे व्यक्ति को बेच दिया. जब आफताब ने अपने पैसे वापस मांगा तो दंपती ने आनाकानी शुरू कर दी और उसे धमकी भी दी. पीड़ित द्वारा पति-पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की गई. मामले की जांच के बाद इसे प्रथम दृष्टया सही पाया गया. जिसके बाद पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.