डेहरी: अधिक मूल्य पर बेचेंगे दवा व उपकरण तो होगी कार्रवाई

डेहरी शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव में काम आने वाली दवा एवं आवश्यक उपकरण की कालाबाजारी की मिली शिकायत पर सोमवार को एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने शहर के दवा दुकानदारों के साथ अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बैठक की. एसडीएम ने दुकानदारों को कोरोना संक्रमण काल में दवा बिक्री एवं उपकरणों की बिक्री संबंधित निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर मे कोई भी दवा दुकान आवश्यक दवाओं को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेकर नहीं बेचेगा. अधिक कीमत लेने वाले दवा विक्रेता के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं को अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर कोरोना वायरस संबंधित दवाओं एवं मशीनों का कंपनीवार दर चार्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री किए जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित दवा विक्रेता के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की भी बात कही. बैठक में उपस्थित दवा विक्रेताओं द्वारा उक्त मामले पर सहमति प्रदर्शित करते हुए दवा एवं आवश्यक उपकरण की दर तालिका प्रदर्शित करते हुए निर्धारित मूल्य पर दवा तथा उपकरण बिक्री करने का आश्वासन एसडीएम को दिया.

इस दौरान रोहतास केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा दवा एवं उपकरण के रेट चार्ट भी उपलब्ध कराए गए. जिसमें नेबुलाइजर मशीन की कीमत 2000 रुपए, पल्स ऑक्सीमीटर 1500 रुपए , स्टीम मशीन 400 रुपए के साथ हैंड सैनिटाइजर समेत कई दवाएं एमआरपी पर बिक्री करने का भी लिस्ट सौंपा. बैठक में एएसपी संजय कुमार, रोहतास केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव अशोक कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप समेत अन्य उपस्थित थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post