डेहरी में सड़क किनारे फेंकी मिली सिंचाई विभाग की फाइलें, विभाग में हड़कंप

रोहतास जिले के डेहरी में स्थित सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल कार्यालय के दर्जनों फाइलें शुक्रवार सुबह सड़क किनारे फेंकी मिली. राहगिरों ने फाइलों को सड़क किनारे देखा तो इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और फाइलों को वापस बोरों में डालकर वापस कार्यालय में पहुंचाया. बताया जाता है कि ये फाइलें विभाग के टेंडर से संबधित बताई जाती है.

फाइलें सड़क पर मिलने के बाद सिंचाई विभाग में हडकंप मच गया है. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी गई है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फाइलें सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल के कार्यशाला के कमरें में रखी गई थी. कमरा जर्जर है और दिवार भी टूटी हुई है. चोरों ने फाइलें निकाल कर सड़क पर फेंक दी थी. सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल के कार्यशाला में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.

यहां दिन में सुरक्षा गार्ड रहता है, परंतु रात में कोई गार्ड नहीं रहता. कार्यशाला की चहारदीवारी भी टूटी हुई है, इसलिए यह असमाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है. सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल के कनीय अभियंता मनोज कुमार कहते हैं कि फाइलों को रखने की जिम्मेदारी लेखापाल देवेश कुमार की है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विभागीय जांच एवं प्राथमिकी कराई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here