रोहतास जिले के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक महिला का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उसे बदनाम करने एवं डराने-धमकाने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने अकोढ़ीगोला से गिरफ्तार कर लिया. इसकी संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता द्वारा 16 जनवरी 2022 में डेहरी मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कराया गया था.
इस कांड के उद्भेदन के लिए पारंपरिक और तकनीकी आधार पर किया जा रहा था. जांच के बाद जानकारी मिली कि मामले का अभियुक्त औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी अब्दुल सत्तार है. जिसके आधार पर पुलिस ने उसे ट्रेस कर अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के राजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार किया.
वह महिला की इज्जत समाज में धूमिल करने की नीयत से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालता था. एसपी ने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर किसी महिला के साथ इस तरह की घटना हो तो इसकी जानकारी वे शीघ्र पुलिस को दें ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके.