डेहरी: मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी की बिगड़ी तबियत, एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई. पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा हिंदी की परीक्षा हुई. रोहतास जिले में 62 केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा ली जा रही है. जिसमें सासाराम में 33, डेहरी में 16 और बिक्रमगंज में 13 परीक्षा केंद्र हैं. इस बार जिले में कुल 56 हजार 375 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. जिसमें छात्राओं की संख्या 29 हजार 899 है. जबकि छात्रों की संख्या 26 हजार 476 है. परीक्षा के पहले दिन मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग दस्ते की टीम भी नियमित जांच करती रही.

वहीं, मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन रामारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय डेहरी में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी शंभू कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई. परीक्षा खत्म होने के कुछ समय पहले ही वह बेहोशी के हालत में पड़ गया. तबीयत खराब होने की सूचना पर गश्ती दल दंडाधिकारी बीडीओ रोहतास बब्लू कुमार द्वारा इसकी सूचना अनुमंडल प्रशासन को दी गई. सूचना पर अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी से तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उपचार कराया गया. वर्तमान में परीक्षार्थी की स्थिति सामान्य है. इस कार्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी सूर्य प्रताप सिंह ने रोहतास बीडीओ बब्लू कुमार की सराहना की है.

rohtasdistrict:
Related Post