डेहरी स्टेशन पर 15 लाख के साथ युवक गिरफ्तार, आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

रोहतास जिले के डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 15 लाख रुपए की अधिक की नकदी के साथ पकड़ा. इस संबंध में जानकारी देते हुए सोमवार को आरपीएफ प्रभारी राम विलास राम ने बताया डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर आरपीएफ तथा रेल पीपी डेहरी के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग व निगरानी किया जा रहा था.

इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर एक संदिग्ध युवक को 15 लाख 45 हजार नकदी के साथ पकड़ा गया. युवक अभिषेक सोनी झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताते हैं कि युवक सोने खरीदारी के नाम पर डेहरी आया था. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच एवं संबंधित कागजी कार्यवाही के उपरांत अग्रतर कार्रवाई हेतु आयकर निरीक्षक, आयकर विभाग सासाराम को सुपुर्द किया गया है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here