डेहरी में ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 35 ट्रक व ट्रैक्टर जब्त

रोहतास जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रही है. डेहरी के वीर कुंवर सिंह चौक पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी डेहरी, खनन विभाग की टीम, डेहरी नगर थाना, डेहरी मुफस्सिल थाना व डालमियानगर थाना ने संयुक्त रूप से गुरुवार अहले सुबह अवैध व ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों के खिलाफ मेगा ड्राइव चलाकर बड़ी कार्रवाई की है.

मेगा ड्राइव का नेतृत्व डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ ने खुद किया. इस दौरान अवैध व ओवरलोडेड बालू लदे 35 ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. कार्रवाई को देख कई अवैध बालू कारोबारी सोन पुल पर बालू गिराकर भागते नजर आए. गोपनीय तरीके से रणनीति बनाकर पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों के होश उड़ गए. छापेमारी से पहले एसडीएम ने गैमन पुल को वन-वे करने का निर्देश दिया.

इसके बाद तीन थानों की पुलिस को ट्रकों की चेकिंग के लिए तैनात किया गया. इस दौरान विशेष रूप से सीओ अनामिका कुमारी और खनन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए कई ट्रक और ट्रैक्टर चालक अपने बालू को सोन पुल पर ही गिरा कर भाग गए. वहीं कई बालू लदे ट्रकों के माफिया ने अपने ही ट्रकों के टायर का हवा निकाल दिया, तो कई वाहन चालक वाहन को छोड़कर वहां से फरार हो गया.

जिस पर आगे की कार्रवाई करते हुए पर्याप्त मात्रा में चालकों की व्यवस्था की गई. ताकि गेमन पुल से वाहनों को सुरक्षित थाना में पहुंचाया जा सके. जिससे किसी प्रकार की जाम की समस्या न हो. वाहनों को सुरक्षित थाना तक पहुचने में काफी मसक्कत करना पड़ा. एसडीएम के अनुसार जप्त ट्रकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से जिले में बालू माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. ऐसी संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई निरंतर युद्धस्तर पर जारी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here