डेहरी अनुमंडल के नए एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बुधवार को राशन की दुकान का जांच किया. जिसमें डेहरी प्रखंड के बरांवकला पंचायत के गनुआ गांव के रामचरित्र तिवारी जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान बंद मिली. इस पर एसडीएम ने राशन डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
दरअसल, राशन-किरासन वितरण में लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ राशन दुकान की जांच करने गए. जांच के क्रम में जन वितरण प्रणाली विक्रेता रामचरित्र तिवारी का दुकान बंद पाया गया तथा दुकान पर विक्रेता उपस्थित नहीं था. वहां मौजूद घर के लोगों द्वारा दुकान का गोदाम दिखाया गया. जहां ई-पॉस मशीन में कुल 128 क्विंटल खाद्यान्न प्रदर्शित था, लेकिन गोदाम व दुकान में खाद्यान्न नहीं पाया गया. वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दो माह से विक्रेता द्वारा राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण बरांवकला गांव में जाकर राशन उठाना पड़ रहा है. इससे कठिनाई हो रही है.
जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए विस्तृत जांच कर विक्रेता रामचरित्र तिवारी पर अनुज्ञप्ति रद्दीकरण की कार्रवाई करने व प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डेहरी को निदेश दिया. एसडीएम ने पंचायत भवन बरांव कला का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक सहायक निलेश कुमार मौजूद थे. लेकिन रोस्टर के अनुसार अन्य कर्मी उपस्थित नहीं थे. एसडीएम ने उपस्थित नहीं रहने वाले सभी कर्मियों पर कारण पृच्छा कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बीडीओ डेहरी को निर्देश दिया.