रोहतास जिले के डेहरी में शुक्रवार को डेंगू से मौत का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि डेहरी शहर के मोहन बीघा निवासी संतोष कुमार की पत्नी 35 वर्षीय पूजा देवी की पांच दिन पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. तेज बुखार की शिकायत आने पर नजदीक के ही एक निजी क्लीनिक ले जाया गया था, जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने डेंगू से पीड़ित होने की बात बताई.
परिजन अपने स्तर से चिकित्सीय सलाह पर महिला मरीज का इलाज कराते रहे. इसी दौरान शुक्रवार को दोपहर पूजा देवी ने दम तोड़ दिया. मृतका के पति पेशे से निजी स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी को पांच दिन पहले तेज बुखार आया था. जिनको निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने डेंगू से पीड़ित होने की बात बताई. डेंगू से पीड़ित होने के कारण उनकी मौत हो गई, जिसके बाद उन्होंने पत्नी का दाह संस्कार कर दिया.
सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि निजी क्लिनिक में डेंगू से मौत का मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है. आधिकारिक रूप से अभी जिले में एक दर्जन मामले हैं, जिनमें से 8 शहरी क्षेत्र एवं 4 ग्रामीण क्षेत्र के हैं. डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पीएचसी प्रभारी को जांच के लिए निर्देशित किया जाएगा. वायरल फीवर से या डेंगू से मौत हुई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.