डेहरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर एक महिला अप लाइन से आ रही मालगाड़ी के सामने आत्महत्या के इरादे से कूद गई. हालांकि, धीमी गति से आ रही मालगाड़ी के उक्त महिला तक पहुंचने से पहले ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने महिला को ट्रैक से हटा लिया, जिस वजह से उसकी जान बच गई.
आरपीएफ ने उक्त महिला के द्वारा बताये गए पता पर स्थानीय संपर्क के माध्यम से सूचना उसके घर पहुंचाया. सूचना पर महिला के पुत्र संजय कुमार यादव एवं मिथिलेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी पहुंचे. आरपीएफ ने बताया कि उचित जांच पड़ताल एवं सत्यापन के बाद उक्त महिला को सही सलामत उनके दोनों बेटे को घर ले जाने हेतु सुपुर्द कर दिया गया. त्वरित कार्रवाई करने वालों में घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, सहायक उप निरीक्षक हरेराम कुमार, आरक्षी अभिमन्यु सिंह व रेल पीपी की महिला आरक्षी मनीषी कुमारी शामिल हैं