सासाराम-आरा रेलखंड पर 26 से चलेगी डेमू पैसेंजर ट्रेन

आरा-सासाराम डेमू ट्रेन

रेलवे द्वारा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इस क्रम में सासाराम-आरा रेलखंड पर एक जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सासाराम जंक्शन से खुलने वाली एक जोड़ी मेमू ट्रेन का परिचालन 26 जुलाई से आगले आदेश तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि 03672 सासाराम-आरा डेमू स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन सासाराम से 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.20 बजे आरा पहुंचेगी.

जबकि 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन आरा से 15.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 18.25 बजे सासाराम पहुंचेगी. इस एक जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय पूर्ववत् रहेगा. विदित हो कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रेलवे ने 27 मई को सासाराम-आरा रेलखंड पर चलने वाली एक जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था. जबकि 03671 आरा-सासाराम मेमू व 03674 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व समय पर ही होता रहा है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post