रोहतास: 800 फीट की उंचाई पर स्थित शेरगढ़ किला से छलांग लगाया विक्षिप्त, रेस्क्यू कर पुलिस ने बचाई जान

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी पर स्थित शेरगढ़ किला और पहाड़ों के बीच फंसे एक व्यक्ति को पुलिस ने गुरुवार को चार घंटे रेस्क्यू के बाद सकुशल नीचे उतार लिया. बताया जाता है कि बुधवार को दुर्गावती जलाशय परियोजना के कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को किला से नीचे उतरते देख हाथ से इशारा कर रोकने का प्रयास किया. लेकिन, करीब आठ सौ फीट की ऊंचाई पर स्थित शेरगढ़ किला से छलांग लगा दी. जिसे देख कर्मियों के होश उड़ गए. उन्हें लगा कि काफी ऊंचाई से गिरने के बाद उक्त व्यक्ति का बचना मुश्किल है. कुछ देर के बाद झाड़ियों में हलचल होने लगी और उक्त व्यक्ति द्वारा पुनः नीचे कूदने का प्रयास किया जाने लगा. अब कर्मियों को एहसास हो गया कि इसे मरने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने घटना की जानकारी चेनारी पुलिस को दी.

थानाध्यक्ष राकेश कुमार के मुताबिक अंधेरी रात में रेस्क्यू करना खतरे से खाली नहीं था. ऐसी स्थिति में गुरुवार को रेस्क्यू शुरू किया गया. लेकिन पुलिस एवं वन विभाग के टीम को देखते ही उक्त व्यक्ति द्वारा पत्थरों से प्रहार किया जाने लगा. करीब चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शेरगढ़ किला के ऊपर से रेस्क्यू टीम नीचे उतरी और उक्त व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतार लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त व्यक्ति से जब नाम-पता पूछा गया तो मंजनू, दीवाना और अनाब-सनाब बताया गया. बातचीत और उसके हाव भाव से यह स्पष्ट हो गया कि उक्त व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त है. जिसे भोजन कराने के बाद मुक्त कर दिया गया.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here