रोहतास के शूटर को हरियाणा से मदद, शूटिंग खेल के लिए दी डेढ़ लाख की पिस्तल

रोहतास जिले के डेहरी निवासी राज्यस्तरीय शूटर समीर सिंह इन्द्रमान ने अपने शूटिंग खेल से संबंधित मदद के लिए सोनू सूद को ट्वीट किया, पर सोनू सूद का जबाब तो नहीं आया. लेकिन हरियाणा के गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा के सूर्य विहार के रहने वाले उनके मित्र सोनू यादव का जवाब ही नही बल्कि सहायता भी आई. दरअसल खुद की पिस्टल नहीं होने की वजह से समीर को दोस्तों से के पिस्टल से टूर्नामेंट खेलना पड़ता था. लेकिन अब समीर खुद की पिस्टल से खेल सकेंगे. इस पिस्टल की कीमत लाखों में है. जिसके लिए समीर ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी थी, लेकिन एक बाद सोनू सूद के बदले उनके मित्र सोनू यादव ने ट्वीट पर रिप्लाई कर उन्हें बुलाया और स्विट्ज़रलैंड में बनी 1 लाख 50 हज़ार की पिस्तौल समीर को भेंट की और अपनी शूटिंग बरकरार रखने को कहा.

बीते दिन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र और तत्कालीन राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के हाथों समीर सिंह इन्द्रमान को पिस्तौल भेट की गई. अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस कर पाएंगे. ऐसी दोस्ती की मिसाल हमें सिनेमा में देखने को मिलती है पर आज हकीकत में हम कह सकते हैं सोनू यादव हरियाणा के सोनू सूद बन गए. बता दें कि समीर सिंह इन्द्रमान राज्यस्तरीय शूटर हैं और पिछले साल सिवान जिले के चनौर में स्थित दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग रेंज में 31वें बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शूटिंग टूर्नामेंट में 25 मीटर शूटिंग चैंपियनशिप में छठा रैंक आया था. समीर 10 मीटर तथा 25 मीटर की शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेते हैं. और आगे की तैयारी के लिए उन्हें अपना व्यक्तिगत पिस्तौल चाहिए था. हालांकि समीर के पास अभी भी 25 मीटर की शूटिंग पिस्तल नहीं है. समीर के मुताबिक पिस्टल को लेकर कई मंत्री से लेकर सांसद और जिला प्रशासन तक से मदद मांगी. लेकिन किसी ने मदद नहीं की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here