न झुके, न माफी मांगे, वन की रक्षा में शहीद हुए थे डीएफओ संजय सिंह

भारतीय वन सेवा के अधिकारी रहे तत्कालीन शाहाबाद वन प्रमंडल के डीएफओ संजय सिंह की शहादत को 20 साल बीत गए हैं. लेकिन ये जांबाज अधिकारी आ‍ज भी अधिकारियों और कर्मचारियों समेत क्षेत्र की जनता के हृदय में हैं. शाहाबाद के वन प्रमंडल रहे संजय सिंह ने अपनी कार्य कुशलता की बदौलत कैमूर पहाड़ी के जंगल व पहाड़ी की कीमत लोगों को समझाई. वे पत्थर व जंगल माफिया के कट्टर दुश्मन माने जाते थे.

पत्थर माफिया और जंगल में उत्पात मचाने वाले नक्सलियों के दबाव के आगे नहीं झुके. कर्तव्य पथ से कभी विचलित नहीं हुए. ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कभी समझौता नहीं किया. यही वजह है कि शहादत के 20 वर्ष बाद भी डीएफओ संजय सिंह की कुर्बानी कर्मवीरों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है. 15 फरवरी 2002 को रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर बसे रेहल गांव में नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी थी.

शहीद डीएफओ संजय सिंह

घटना के वक्त रेहल गांव के लोगों ने डीएफओ को बचाने की पूरी कोशिश की. इसमें महिलाएं सबसे आगे रहीं. उन्हें बचाने के लिए कुछ समय तक महिलाओं ने नक्सलियों से लोहा भी लिया था, लेकिन संजय सिंह के कहने पर उन्हें अपना पांव पीछे खींचना पड़ा था. ग्रामीण उस दिन को जब भी याद करते हैं, तो उनकी आंखें भर आती हैं. रेहल की कई महिलाएं बताती हैं कि हम सभी ग्रामीण संजय सिंह की जिंदगी की भीख नक्सलियों से मांगते रहे, उनका पीछा भी किया. पर उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी. गांव की दर्जनभर महिलाओं ने उनसे लोहा भी लिया. जिससे क्रोधित नक्सलियों ने बेल्ट व डंडे से उनकी पिटाई भी की. जिस जगह पर साहब की हत्या हुई, वह शहादत स्थल हमारे लिए पूजनीय है.

इस साईन बोर्ड से कुछ ही दूरी पर स्थित है शहीद डीएफओ संजय सिंह का शहादत स्थल

कर्तव्य के आगे उन्होंने नक्सलियों से भी हार नहीं मानी थी. शायद यही वजह थी कि हत्या की खबर मिलते ही हर कोई मर्माहत हो उठा था. लगभग एक सप्ताह तक धरना-प्रदर्शन का सिलसिला चलता रहा. नक्सलियों ने डीएफओ की हत्या तो की ही, रेहल में स्थापित वन विभाग के रेंज ऑफिस व गेस्ट हाउस को भी नहीं छोड़ा था. उसे भी विस्फोट कर उड़ा दिया था. हत्यारों में से अबतक आधा दर्जन से अधिक को कोर्ट से सजा मिल चुकी है.

रोहतास डीएफओ प्रद्युम्‍न गौरव कहते हैं कि शहीद डीएफओ संजय सिंह हम सब के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत है और रहेंगे. उनकी कुर्बानी हमसब को सदैव अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का संदेश देती है. उनके द्वारा जो भी कार्य प्रारंभ किए गए हैं उसे आज भी जारी रखा गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही शहादत स्थल रेहल में शहीद डीएफओ संजय सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं उनके नाम पर पार्क का निर्माण किया जाएगा.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here