ओवरलोडिंग पर 24 घंटे जिला प्रशासन का रहेगा सख्त पहरा, सासाराम टोल प्लाजा पर तीन शिफ्टों में वरीय पदाधिकारी हुए तैनात

एनएच टू पर ओरवलोडिंग वाहनों के खिलाफ अब जिला प्रशासन सख्त हो चुका है. ओवरलोडिंग पर जिला प्रशासन का 24 घंटे सख्त पहरा रहेगा. इसके लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने तीन शिफ्टों में पैनी नजर व पहरा देने के लिए वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी ने सासाराम टोल प्लाजा पर अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीएम ने अधिकारियों को ओवरलोडिंग पर पैनी नजर रखने का सख्त निर्देश दिया है.

Ad.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच टू पर ओवरलोडिंग की शिकायत प्राप्त हो रही है, जिसमें ज्यादा योगदान बालू का परिवहन करने वाले वाहनों से संबंधित है. इसको लेकर जिले के बालू घाटों पर लगातार छापेमारी कर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि ओवरलोड वाहन न जाये, लेकिन एनएचटू पर बालू लदे वाहनों समेत अन्य राज्यों एवं जिलों से वाहन आवागमन पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पाया है. इसके कारण मार्ग खराब, जाम की समस्या सहित राजस्व की भी भारी मात्रा में क्षति हो रही है. इसलिए प्रभावी नियंत्रण, आम जनता को जाम की समस्या से हो रही परेशानी से निजात दिलाने, सरकारी राजस्व की क्षति रोकने, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने एवं विधि व्यवस्था सधारण के दृष्टिकोण से शिवसागर प्लाजा पर 24 घंटे वरीय पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक रहेगी.

पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक की होगी. इसके लिए तकरीबन दो दर्जन अधिकारियों को दंडाधिकारी बनाया गया है. प्रत्येक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी मुहैया करवाया गया है. साथ ही इस दौरान भारी वाहनों को खिचने/हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था एवं 24 घंटे पालीवार ट्रक चालकों की उपलब्धता रहना चाहिए. एक पाली में करीब पांच चालक भी उपलब्ध रहेंगे.

सासाराम टोल कुल 9 वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल्लाह, सहायक निदेशक खनन रोहतास विकास कुमार पासवान, वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय, मोटरयान निरीक्षक रोहतास राकेश रंजन, जिला मत्स्य पदाधिकारी सतेंद्र राम, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुमताज आलम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमरेंद्र कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी दंडाधिकारी प्रत्येक शिफ्ट की जानकारी अपने शिफ्ट के वरीय अधिकारी को देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here