रोहतास में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तीन जगह हुआ ड्राई रन

बीते नौ माह तक कोरोना वायरस के कारण परेशान लोगों को अब इससे राहत मिलने की घड़ी नजदीक आ रही है. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर रोहतास जिले के तीन जगहों सदर अस्पताल सासाराम, नारायण चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर में शुक्रवार को ड्राई रन (अभ्यास) किया गया. इस दौरान टीकाकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से कर्मियों को बताया गया, ताकि आगे किसी तरह की कोई परेशानी न हो. केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभागों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार तीनों ड्राइ रन किया गया है.

Ad.

वहीं जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने ड्राई रन का सदर अस्पताल में जाकर जायजा लिया. सदर अस्पताल में उन्होंने फीता काट कर टीकाकरण होम का उद्घाटन किया. उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन के साथ-साथ टीकाकरण अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों से गहन जानकारी ली.

उधर, नारायण चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल मॉक ड्रिल के माध्यम से 25 लोगों को कोविड-19 टीका देने का पूर्वाअभ्यास अभियान चला. रोहतास जिला स्वास्थ समिति प्रबंधक एवं विश्व स्वास्थ संगठन के जिला प्रभारी उपस्थिति में नारायण चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के माध्यम से टीका लगाने का अभियान संपन्न हुआ. इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मोहन लाल वर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ मुकेश कुमार एवं डॉ अभिषेक कामेंदू, अस्पताल के महाप्रबंधक संचालन उपेंद्र कुमार सिंह  उपस्थित थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post