मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल में शुरू हुआ ई-रिक्शा सेवा

जिले के तिलौथू प्रखंड में कैमूर पहाड़ी की गोद मे बसे मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल पर नवरात्र के पहले दिन बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा की शुरुआत की गयी. जिससे पर्यटकों व श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी जा रही है. रेडिया इको विकास समिति के अध्यक्ष गुरुचरण यादव ने बताया कि मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल के मुख्य द्वार से तुतला माता मंदिर एवं वाटरफॉल तक जाने में बुजुर्गों और महिलाओं के साथ ही बच्चों को जाने में परेशानी होती थी, क्योंकि निजी वाहनों का प्रवेश मंदिर एवं वाटरफॉल से दो किलोमीटर पहले तक ही है.

Ad.

रेडिया इको विकास समिति और वन विभाग ने नवरात्र के पहले दिन वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रदुमन गौरव के निर्देश पर समिति के अध्यक्ष गुरु चरण यादव, डॉक्टर उपेन्द्र सिंह और वन्य क्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार शर्मा की उपस्थिति में दो ई रिक्शा को शनिवार को हरी झंडी दिखा कर परिचालन शुरू किया गया.

बता दें कि सितम्बर माह में मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल पर सुविधा हेतु नवनिर्मित पैदल झुला पुल, सुलभ प्रसाधन काम्प्लेक्स एवं सीढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया था.

rohtasdistrict:
Related Post