स्कूल-कोचिंग खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने छात्रों-अभिभावकों से मांगा सुझाव, ऐसे भेजे सुझाव

जुलाई में शिक्षण संस्थानों को शिक्षण कार्य के लिए खोलने के मसले पर शिक्षा विभाग ने छात्रों व अभिभावकों के अलावा शिक्षकों तथा विद्यालय संचालकों से छह जून तक सुझाव मांगा है. जिसमें विद्यालय, शिक्षण संस्थानों व कोचिंग संस्थानों को खोलने की तिथि से लेकर समय व अन्य मुद्दों पर अपना विचार रोहतास शिक्षा विभाग के ई-मेल deocellrohtas@gmail.com पर देना होगा. सुझाव को फिर सरकार को भेजा जाएगा, जिसके आधार पर संस्थानों को खोलने का अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा.

डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि 30 मई को गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के आलोक में स्कूल, कॉलेज व कोचिग संस्थानों को जुलाई माह से शिक्षण कार्य के लिए खोला जाना है. जिस पर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा संचालकों से दस बिदुओं पर राय मांगी गई है, जिससे सरकार को अवगत कराया जा सके.

इन निम्नांकित बिन्दुओं पर सुझाव मांगा गया है:

  • विद्यालय/संस्थान को किस तिथि से खोला जाए.
  • कक्षाओं में नामांकन कब से प्रारम्भ किया जाए.
  • विद्यालय के संचालन का अवधि क्या हो?
  • कक्षा का संचालन अधिकतम कितने बच्चों के साथ किया जाए.
  • कक्षा की अवधि(घंटी) क्या हो?
  • कक्षा में बैठने की व्यवस्था कैसी हो?
  • प्रार्थना सत्र का आयोजन किया जाय अथवा नहीं?
  • विद्यालय में प्रवेश अथवा निकास की व्यवस्था कैसी हो?
  • विद्यालय/कक्षा में सोशल डिस्टेंस कैसे लागू किया जाए?
  • अन्य बिन्दु (यदि कोई हो).

जिले के सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र, अभिभावक अपना सुझाव deocellrohtas@gmail.com पर 6 जून यानि शनिवार तक भेज सकते हैं.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post