16 मार्च को इस समय जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

फाइल फोटो

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा (इंटरमीडिएट) के नतीजों की घोषणा की जानकारी दे दी है. मंगलावर को बिहार बोर्ड ने इस बारे में सूचना जारी की है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर का रिजल्ट बुधवार 16 मार्च को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा.

इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार व बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थित रहेंगे. छात्र जो इंटर की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 1 से 14 फरवरी तक किया गया था. इस बार की बोर्ड परीक्षा में कुल 16.48 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे. देश में सबसे पहले इंटर परीक्षाओं के आयोजन की समाप्ति के एक माह में नतीजों की घोषणा बिहार बोर्ड द्वारा किया जाना अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post