बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, दाउदनगर की रामायणी बनी टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए गए. मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया. मौके पर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहें. पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शिक्षा मंत्री ने बताया कि टॉप 10 रैंक की सूची में कुल 47 छात्रों ने स्थान हासिल किया है. इस साल कुल रिजल्ट 79.88 प्रतिशत रहा. इस साल कुल 16,11,099 विधार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. कुल 12,86,971 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है.

इस साल पटेल हाई स्कूल दाउदनगर की रामायणी रॉय ने परीक्षा में 487 अंकों के साथ टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल रजौली की छात्रा सानिया कुमारी व न्यू अपग्रेड हाई स्कूल परसाही लदनिया मधुबनी का छात्र विवेक कुमार है, दोनों को 486 अंक प्राप्त हुआ है. तीसरे स्थान पर 485 अंकों के साथ उत्क्रमित एमएस बाज़ार वर्मा गोह औरंगाबाद की छात्रा प्रज्ञा कुमारी है. चौथे स्थान पर 484 अंकों के साथ महादेव हाई स्कूल पटना की छात्रा निर्जला कुमार है.

वहीं पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से सर्वोदय हाई स्कूल अगीआंव भोजपुर का छात्र अनुराग कुमार, उत्क्रमित एमएस मिर्जागंज जमुई का छात्र सुसेन कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय कराई का छात्र निखिल कुमार है, तीनों को 483 अंक प्राप्त हुआ है. छात्र जो भी इस परीक्षा मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक हुई थी. बोर्ड के इतिहास में पहली बार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च में ही जारी हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here