डेहरी स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने को खर्च होंगे आठ करोड़

डीडीयू-गया रेलखंड पर स्थित डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर अधिक से अधिक यात्री पहुंचे एवं राजस्व की प्राप्ति हो सके, इसे लेकर यात्री सुविधा बढ़ाने की दिशा में डीडीयू रेल मंडल ने करीब आठ करोड़ रुपए यहां विकास कार्य पर खर्च करने की योजना शुरू कर दी है. विभिन्न विकास योजनाओं का कार्य तेज कर दिया गया है. अब रेलवे ने डेहरी स्टेशन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, डिजिटल घड़ी, डिजिटल एनाउंसमेंट, मेन डिसप्ले बोर्ड, कोच एट ए ग्लांस, प्लेटफार्म संख्या दो और तीन की सतहो की ऊंचाई बढ़ाने, रेलकर्मियों के लिए स्पेशल साइकिल स्टैंड, रेल आवासों का जीर्णोद्धार तथा पुराने फुटओवर ब्रिज की जगह नए एफओबी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

फेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड सोनीपथ हरियाणा की कंपनी ने तकरीबन एक करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 3, 4 और 5 पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने की कवायद शुरू कर दी है. पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुराने फूटओवर ब्रिज की जगह नए एफओबी का निर्माण कार्य भी एमएस नरेंद्र कुमार नामक प्रा लिमिटेड कंपनी ने चालू कर दिया है. 40 लाख रुपए खर्च कर रेल आवासों का जीर्णोद्धार एवं ईसीआरकेयू की पहल पर बनने वाले रेलकर्मियों के स्पेशल साइकिल स्टैंड का कार्य भी शुरू हो चुका है. प्लेटफार्म संख्या दो और तीन की सतह की ऊचाई बढ़ाने के लिए रेलवे एक करोड़ 53 लाख चार हजार 834 रुपये खर्च करेगी.

रेलवे को वर्ष 2019-2020 में डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन से 33.36 करोड़ तथा वर्ष 2020-2021 में अब तक 11.18 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है. वहीं, कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ते ही रेल यात्रा लगभग सामान्य हो गया है. फिलहाल डेहरी स्टेशन पर 31 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की ठहराव हो रही है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here