आरा-सासाराम रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन शुरू

दो माह पूर्व 98 किलोमीटर लंबी आरा-सासाराम रेल लाइन पर विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद अब बुधवार से इलेक्ट्रिक इंजन गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया. बुधवार को आरा से सासाराम तक का सफर तय करते हुए इस रूट पर पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन चलित यात्री ट्रेन सासाराम स्टेशन पर सुबह 9 बजे पहुंची.

मालूम हो कि 30 मार्च को मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा सुरक्षा जांच कर विद्युत लाइन के लिए उपयुक्त पाया था. लेकिन इतने दिनों बाद भी आरा-सासाराम रेलखंड पर विद्युत चालित रेल इंजन से परिचालन शुरू नहीं हो सका था. जबकि इतने दिनों तक इलेक्ट्रिक इंजन नहीं चलने के पीछे विभागीय अधिकारी संयुक्त तकनीकी जांच होने को मुख्य वजह बता रहे थे.

रेलवे ने सभी तकनीकी खामियां को दूर कर बुधवार से आरा-सासाराम रेलखंड पर विद्युत चालित इंजन वाली ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. इस रूट के विद्युतीकरण होने से जिलेवासियों द्वारा यात्री सुविधा, स्टेशन परिसर में सुविधा, ट्रेन की संख्या में इजाफा व एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

rohtasdistrict:
Related Post