कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने पर शिवसागर में पांच व कोआथ में छह दुकानें सील

रोहतास जिले के शहरों के बाजार में दुकानदारों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को शिवसागर प्रखंड मुख्यालय के गिरधरिया मोड़ के पास बाजार में बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा व सीओ जितेन्द्र कुमार राम ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर पांच दुकानों को सील कर दिया. बीडीओ ने बताया कि राज लक्ष्मी वस्त्रालय, महालक्ष्मी वस्त्रालय, मिथिलेश साह की दुकान, आलिया वस्त्रालय व एक सैलून को सील किया गया है. ये दुकानें 48 घंटे तक सील रहेंगी.

वहीं, कोआथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बाजार के छह दुकानों को किया सील. जिसमें चार ज्वेलरी व दो इलेक्ट्रॉनिक दुकान शामिल है. इन दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के लिए सील कर संचालकों को नोटिस दिया गया है, कि यदि पुनः दुकान खोलते हैं तो उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. गौरतलब हो कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकान संचालन के लिए 3 श्रेणियों में दिन निर्धारित किया है. जिन दुकानदारों द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा उसपर प्रशासन द्वारा करवाई किया जा रहा है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here