डेहरी नप के तत्कालीन ईओ पर गबन का मामला, डीएम ने आरोप गठित कर विभाग को भेजा, आर्थिक अपराध इकाई से जांच की अनुशंसा भी की

रोहतास जिले के डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी और फिलहाल में जहानाबाद में ईओ कुमार ऋत्विक के खिलाफ लगे वित्तीय अनियमितता के आरोपों को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रदेश के आर्थिक अपराध नियंत्रण इकाई को जांच के लिए भेज दिया है. डीपीआरओ प्रवीण चंदन ने बताया कि कुमार ऋत्विक तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डिहरी-डालमियानगर संप्रति कार्यपालक पदाधिकारी जहानाबाद के विरुद्ध डिहरी नगर परिषद अंतर्गत वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी राशि के गबन का शिकायत प्राप्त हुई थी.

जिसमें तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगाया गया है. उक्त आरोपों के संबंध में डीएम द्वारा एक संयुक्त जांच दल का गठन किया गया था. जांच दल में डेहरी एसडीएम समीर सौरभ तथा वरीय उप समाहर्ता प्रवीण चंदन वरीय उप समाहर्ता शामिल थे. संयुक्त जांच दल द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2022 को मंतव्य सहित प्रतिवेदन डीएम को उपलब्ध कराया गया. जांच दल द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई.

जिसके आलोक में उनके द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण तथ्यहीन तथा भ्रामक होने के कारण पुनः उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई और स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया. इस संबंध में अब तक कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण अप्राप्त है, जिससे प्रथम दृष्टया गंभीर वित्तीय अनियमितता परिलक्षित होती है. जांच दल के द्वारा प्राप्त जांच रिपोर्ट तथा कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक से कारण पृच्छा किए जाने के बाद भी प्रतिवेदन उपलब्ध ना कराना वित्तीय अनियमितता को परिलक्षित करता है.

डीएम द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर सुमित कुमार एंड संस पटना तथा सीटो विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पटना के प्रोपराइटरशि के बैंक खातों की जांच, वित्तीय लेनदेन एवं कार्यपालक पदाधिकारी से इन कंपनी की संबद्धता की जांच जिला स्तर से संभव नहीं होने के कारण आर्थिक अपराध इकाई से इसकी जांच कराने एवं अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नगर परिषद डेहरी डालमियानगर अंतर्गत वित्तीय कार्यों में प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता परिलक्षित होने के कारण उक्त पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई पटना से कराए जाने की अनुशंसा की गई है. साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को ईओ कुमार रित्विक के ऊपर प्रपत्र क गठित कर आरोप पत्र अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया है.

rohtasdistrict:
Related Post