रोहतास के चार केंद्रों पर मैट्रिक की बची हुई कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू

एक मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते वीक्षक

जिले के चार केंद्रों पर मैट्रिक की शेष बची उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार से शुरू हो गया. जिन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया गया उसमें सासाराम के उच्च विद्यालय चौखंडी पथ, रमारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के अलावा डेहरी के राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां व रामा रानी जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है. वहीं डिहरी के दोनों केंद्रों पर सुरक्षा बलों को रखा गया है. फिर भी इन दोनों केंद्र पर मूल्यांकन कार्य को शुरू किया गया.

मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य से संबंद्ध शिक्षक व अन्य सभी कर्मी मूल्यांकन कार्य के दरम्यान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आये. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन सात मार्च से शुरू हुआ था. 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था. हालांकि, पहले शिक्षकों की हड़ताल और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया था. इसके बाद लॉकडाउन दोबारा बढ़ने पर 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियों का मूल्यांकन स्थगित कर दिया था. फिर, मूल्यांकन कार्य तीन मई तक स्थगित कर दिया गया था.

एक मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते वीक्षक

जिले में मैट्रिक की विभिन्न विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं पूर्व में आठ केन्द्रों पर जांच की जा रही थी. इसमें चार केन्द्रों पर कॉपियों की जाँच शत प्रतिशत हो चुकी है. बस चार केन्द्रों पर ही हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत की उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए बची हैं. प्राप्त जानकरी के अनुसार जिले में कुल पुस्तिकाएं विषयवार आठ केन्द्रों पर आवंटित थीं, जिसमें से विषयवार उत्तर पुस्तिकाएं की जांच कर ली गयी है. यानि, अबतक 84.34 प्रतिशत कॉपियां जांच हो चुकी हैं. 74475 उत्तर पुस्तिकाएं शेष रह गयी हैं.

डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि दुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर को कोरोना मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने के कारण वहां पूर्व से बने मूल्यांकन केंद्र को डीएम से सहमति मिलने के बाद रमा रानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सासाराम में मूल्यांकन कार्य किया गया है. नये मूल्यांकन केंद्र पर दुर्गा उच्च विद्यालय केंद्र पर कार्य करने वाले परीक्षक व मुख्य परीक्षक के अलावा अन्य मूल्यांकन कर्मी काम करेंगे. मूल्यांकन कर्मियों को कोरोना महामारी से बचाव को ले जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

rohtasdistrict:
Related Post