रोहतास में 12 केंद्रों पर हुई प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के 12 केंद्रों पर रविवार को परिवहन विभाग के प्रर्वतन अवर निरीक्षक पद पर बहाली की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्‍न हुई. इसमें 5761 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. 1587 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अभ्यर्थी सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने को ले जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की थी.

Ad.

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों पर परिवहन पर्वतन अवर निरीक्षक बहाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12 तक चली. परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई. मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग व हाथ को सैनिटाईजड करने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति दी गई.

इन केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई: श्री शंकर कालेज तकिया, श्रीशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तकिया, शेरशाह कॉलेज, एबीआर फाउंडेशन स्कूल नेकरा, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल बैजला, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय, बाल विकास विद्यालय, संत पाल स्कूल, रोहतास महिला कॉलेज, रामा रानी बालिका उमावि, एसपी जैन कॉलेज व उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज.

वहीं दोपहर 12 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद एकाएक परीक्षार्थियों के केंद्र से बाहर निकलने पर सासाराम शहर में जाम की स्थिति बन गयी. पोस्टऑफिस चौराहे से गुजरने वाले वाहन आगे निकलने की होड़ में आमने-सामने हो गए. इस कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था थम गयी. ट्रैफिक थमते ही पुरानी जीटी रोड पर वाहनों की कतार लग गयी. वहीं तकिया व गौरक्षणी ओवरब्रिज भी वाहनों से पट गए. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने की सूचना पर पुलिस पहुंची व वाहनों को एक-एक कर खाली कराया. तब जाकर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो सकी.

rohtasdistrict:
Related Post