बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे रोहतास जिले के कार्यपालक सहायकों ने गुरुवार की दोपहर बाद हड़ताल वापस ले लिया. संघ के मीडिया प्रभारी विनय कुमार दूबे ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि गुरुवार की दोपहर राज्य मुख्यालय पटना में बिहार राज कार्यपालक सहायक सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के पदाधिकारियों के बीच मांगों को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई है. इसके बाद संघ ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है. इसके मद्देनजर सभी हड़ताली कार्यपालक सहायकों ने अपने-अपने कार्यालयों में योगदान कर लिया है.
जानकारी हो कि विगत 11 दिनों से राज्य व्यापी आह्वान के तहत रोहतास जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक निजी कंपनी बेल्ट्राॅन के हाथों अपनी सेवा सौंपे जाने के विरोध एवं नियमतीकरण की मांग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. इस दौरान कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा. खासकर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर संचालित आरटीपीएस काउंटर आइटी सहायक के जरिए किसी तरह संचालित किया जा रहा था. खासकर प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारियों को कार्यपालक सहायक के हड़ताल में रहने के कारण विभागीय पत्र का निष्पादन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.