रोहतास: परिवार ने पुत्र समझकर अज्ञात शव का किया था अंतिम संस्कार, अब पुलिस ने प्रेमिका संग हरियाणा से पकड़ा

फाइल फोटो

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के नौडीहा से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. 10 दिन पूर्व कैमूर से बरामद जिस अज्ञात शव को स्वजनों ने अपना पुत्र मानकर दाह संस्कार किया, उसी बेटे को पुलिस ने हरियाणा से प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका को लेकर रोहतास पहुंची है.

एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि युवक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसे पुलिस ने प्रेमिका के साथ सकुशल पानीपत से बरामद किया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. शिवसागर थाना क्षेत्र के नौडिहा गांव के उमेश तिवारी का 21 वर्षीय पुत्र मुकेश तिवारी 2 अप्रैल को घर से रायपुर बाजार के लिए निकला, लेकिन घर नहीं लौटा. परिजन काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से पता किया.

युवक का कोई पता नहीं चला तो युवक के पिता उमेश तिवारी ने घटना की सूचना शिवसागर थाने की पुलिस को दी. 11 अप्रैल को कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. शव का पोस्टमॉर्टम भभुआ सदर अस्पताल में किया गया. 13 अप्रैल को उमेश तिवारी को अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली. परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मुकेश तिवारी के रूप में की. उसी रात शव को नौडिहां लाया गया और दाह संस्कार किया गया. 14 अप्रैल को परिजन हत्या और अपहरण का आरोप लगाते हुए 6 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान युवक के जिंदा होने और हरियाणा में होने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम हरियाणा गई. वहां युवक को प्रेमिका के साथ पकड़ा. पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि अपनी प्रेमिका के साथ हरियाणा चला गया. किसी कारणवश घर पर इसकी जानकारी नहीं दी.

इधर लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं. इसलिए दोनों को पहले कोर्ट में पेश किया जायेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई किया जायेगा. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि परिवार ने किस आधार पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया था. पुलिस मामले की हर पहलु पर जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here