रोहतास में प्रशासन ने फैंसी क्रिकेट मैच में मीडिया एकादश को हराया, डीएम बने मैन ऑफ द मैच

रोहतास जिले में 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के दूसरे दौर के कार्यक्रम में मंगलवार को सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मैच जिला प्रशासन एकादश और मीडिया एकादश के बीच खेला गया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रशासन एकादश के कप्तान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं मीडिया एकादश के कप्तान नरेंद्र सिंह ने मैच का उद्‌घाटन किया. खेले गए मैच में प्रशासन एकादश की टीम ने पत्रकार एकादश की टीम को पराजित कर दिया.

प्रशासन टीम के कप्तान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. प्रशासन एकादश ने निर्धारित ओवर में 301 रन बनाए. जबकि मीडिया एकादश की टीम 68 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. प्रशासन एकादश की तरफ से टीम के कप्तान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने शानदार बैंटिंग व बोल्लिंग का प्रदर्शन किया. उनका साथ दे रहे कैमूर डीडीसी कुमार कुमार ने भी शानदार पारी खेली. कप्तान ने विपक्षी बालरों की धज्जी उड़ा दी. चारों तरफ दनादन बाउंड्री व छक्का लगने से दर्शक खूब उत्साहित दिखे.

विजेता कप के साथ प्रशासन एकादश की टीम

वहीं, मीडिया टीम की तरफ से सलामी जोड़ी टूटने के बाद दूसरे बल्लेबाज भी तेज स्ट्रोक लगाने के चक्कर में अपना विकेट खोते गए. आखिरकार मैच प्रशासन एकादश की झोली में चली गयी. दर्शकों ने जमकर मैच का लुत्फ उठाया. मैच समाप्त होने के बाद विजेता टीम के कप्तान को मीडिया एकादश के खिलाडियों ने कप प्रदान किया. इस मैच में प्रशासन एकादश के कप्तान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने 59 गेंद पर 142 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. बेस्ट बॉलर का खिताब कैमूर डीडीसी कुमार गौरव को मिला.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here