रोहतास: फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन

जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वाधान में सासाराम टाउन हॉल में जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन हुआ. उद्घाटन जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान मुशायरा का भी आयोजन किया गया.

Ad.

इस अवसर पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि उर्दू इस देश की मिट्टी में पैदा हुई है. उर्दू को किसी खास वर्ग व सम्प्रदाय के साथ जोड़ना उचित नहीं होगा. उर्दू हमसब की भाषा है. उन्होंने कहा कि उर्दू के प्रति सभी अधिकारीयों के बीच सम्मान है. उर्दू इस मुल्क के गंगा-जमनी तहजीव का इतिहास पेश करती है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन उर्दू भाषा के फरोग के लिए कृत संकल्प है.

फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा में शायरों ने शिरकत करते हुए अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश की. मौके पर डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, राजभाषा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस नवीन कुमार, सिविल सर्जन सुधीर कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमरेंद्र कुमार, एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरुचरण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here