फेसबुक पर सीएम को जान से मारने की धमकी, दिनारा में FIR दर्ज

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को एक शख्‍स ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी है. मामला रोहतास जिले का है. फेसबुक पोस्‍ट अब वायरल हो गई है और उसमें नीतीश की हत्‍या करने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने की बात है. इस संबंध में दिनारा थाने के प्रभारी सियाराम सिंह के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एसपी सत्‍यवीर सिंह के मुताबिक, आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय जांच में मानसिक रूप से बीमार पाया गया है. पुलिस ने युवक से पूछताछ की है तथा नियम अनुकूल बांड बनाकर उसे गांव में रखा गया है.

धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय नाम के युवक ने फेसबुक पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्‍ट किया था. थानाध्यक्ष सियाराम सिंह के बयान पर दर्ज हुई एफआईआर में तोड़ा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय को अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि धर्मेंद्र तोड़ा निवासी रामसुरेश पाण्डेय का पुत्र है. एफआईआर के मुताबिक, धर्मेन्द्र ने सीएम को जान से मारने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने की बात फेसबुक पर पोस्ट की थी. धर्मेन्द्र की यह पोस्‍ट तेजी से सोशल मीडिया पर वारयल हुई. एफआईआर के मुताबिक, थानेदार को बहुत से फोन आने शुरू हुई तब उन्‍हें इस मैसेज का पता चला. थानेदार ने फेसबुक खोला तो सूचना सही पाई. इसके बाद तकनीकी टीम से पोस्‍ट करने वाले की जानकारी जुटाई गई. थानेदार ने एफआईआर में कहा है कि पोस्‍ट से मुख्‍यमंत्री के समर्थकों में खासा आक्रोश है और कभी भी दंगा भड़कने की संभावना है. एफआईआर कहती है कि सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज भेजना संज्ञेय अपराध है. थानाध्यक्ष सियाराम सिंह के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी में तोड़ा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय को अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि धर्मेंद्र तोड़ा निवासी रामसुरेश पाण्डेय का पुत्र है.

रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह के मुताबिक, धर्मेंद्र दिनारा थाना के तोरा गांव का निवासी है और फिलहाल लुधियाना में रहता है. उसे स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया जब जांच की गई तो लड़का मानसिक रूप से बीमार निकला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here