आज से सासाराम के रास्ते दिल्ली से गया के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारणी

दीपावली और महापर्व छठ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से सासाराम के रास्ते गया तक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सोमवार से पटरी पर दौड़ेगी. गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को होगा. जबकि गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली पूजा स्पेशल का परिचालन 26 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को किया जाएगा. इस ट्रेन का ठहराव भभुआ रोड स्टेशन, सासाराम एवं डेहरी स्टेशन पर होगा. दीपावली व छठ पूजा में अपने गांव लौटने वाले लोग इस ट्रेन की सेवा ले सकते हैं.

इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के सात, साधारण श्रेणी के 11 एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 21.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 22.20 बजे भभुआ रोड, 22.53 बजे सासाराम, 23.10 बजे डेहरी-ऑन-सोन तथा 00.30 बजे गया पहुंचेगी.

जबकि गया से वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर 2021 से 20 नवंबर 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से 07.00 बजे प्रस्थान कर 08.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 08.24 बजे सासाराम, 09.00 बजे भभुआ रोड, 10.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह स्पेशल ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. उहोने कहा कि इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. 

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post