रोहतास जिले में यूरिया की कालाबाजारी न हो इसके लिए जहां जिला प्रशासन प्रयासरत है, वहीं दुकानदार सौ रुपये प्रति बोरी से अधिक मूल्य लेकर किसानों को यूरिया उपलब्ध करा रहे हैं. डीएम धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा की गई जांच में इसकी पुष्टि हुई. जिसके बाद शनिवार को नियमों का उल्लंघन करने के मामले को लेकर जिले के 20 उर्वरक दुकानों पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दुकानदार के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें डिहरी प्रखंड के सत्यम इंटरप्राईजेज, रोहतास प्रखंड के गुप्ता खाद भंडार व रोहतास खाद भंडार, दिनारा प्रखंड के सरस्वती खाद भंडार व किसान सेवा केन्द्र, शिवसागर प्रखंड के डब्लू बब्लू खाद भंडार व अंकित खाद भंडार, कोचस प्रखंड के प्रिंस खाद भंडार छावनी बलथरी, किसान खाद भंडार परसथुआ, मौर्या ट्रेडर्स परसथुआ व अम्बुजा ट्रेडर्स परसथुआ, नोखा प्रखंड के में. रौशन खाद भंडार कदवा, संतोष खाद भंडार बरांव व बिस्कोमान कृषि सेवा केंद्र नोखा, संझौली प्रखंड के दुर्गा खाद भंडार, पटेल खाद भंडार व सिंह खाद भंडार, सुर्यपुरा प्रखंड के में. जय भोले शंकर खाद भंडार बलिहार व करमैनी पैक्स, दावथ प्रखंड के में.अमन खाद दुकान सेमरी पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में यूरिया खाद की उपलब्धता है. कृषि विभाग के अधिकारियों व संबंधित एसडीओ को लगातार छापेमारी का निर्देश दिया गया है. जहां भी गड़बड़ी पाई जाएगी वहां ठोस कार्रवाई की जाएगी.