रोहतास जिले में कोरोना का पहला मामला पॉजिटिव केस आया है. वहीं सूबे के बक्सर जिले से 4, पटना से एक, मुंगेर से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज आज मिले है. तीनों जिलों में मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये थे. वहीं रोहतास के मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
बता दें कि सासाराम नगर थाना के एक मोहल्ले की 60 वर्षीय महिला में यह वायरस पाया गया है इसकी पुष्टि होते ही पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति हो गई. डीएम पंकज दीक्षित ने आनन-फानन में आपात बैठक बुलाई तथा समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस मुहल्ले को तीन किलोमीटर के अंदर सील करने की प्रकिया भी शुरू कर दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक जब कोरोना पीड़ित महिला की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने महिला को डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां महिला की कोरोना सैंपल कलेक्ट किया गया. आज उसका रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए. महिला का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. इससे पहले महिला सासाराम के एक निजी अस्पताल में भी गयी थी.
वहीं जिला प्रशासन महिला की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. महिला कहां से आई तथा जिला में किन-किन लोगों के संपर्क में रहे इसकी भी जांच की जा रही है. यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ तथा जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मी इस में लगे हुए हैं. महिला तथा परिजनों से यह जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि 60 वर्षीय महिला कहां से आई तथा कहां कहां गई. वो किन-किन लोगों से मिली ? प्रशासन की उन तमाम लोगों पर नजर होगी.
पॉजिटिव सूचना मिलते ही डीएम पंकज दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आपात बैठक शुरू कर दी. समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ मंत्रणा की जा रही है कि आगे की रणनीति क्या होगी ? जिस मोहल्ले की महिला है उस मोहल्ले को पूरी तरह से सील करने पर विचार किया जा रहा है.
सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 540 लोगों का अब तक कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें जो रिपोर्ट आई है उसमें एक महिला का पॉजिटिव पाया गया है. महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग भी है.
Source- News18bihar