जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब व कमजोर लोगों की बेटियों की शादी से लेकर अन्य कार्यक्रमों को कम खर्च में निपटाने की मंशा से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सासाराम में सद्भाव मंडप का निर्माण करवाया है. यह सूबे का पहला सद्भाव मंडप है, जिसका निर्माण हो चुका है. सद्भाव मंडप सामाजिक समरसता का केंद्र होगा. सासाराम प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगभग 66 लाख रुपए की लागत से बने सद्भाव मंडप का उद्घाटन शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेसिंग से किए.
इस सद्भाव मंडप में अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अपने यहां होने वाले शादी-विवाह एवं अन्य क्रियाकलाप आयोजित कर सकेंगे. सद्भाव मंडप में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शादी-विवाह, सामूहिक बैठकों के अलावा अन्य सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे. इसमें सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक गतिविधियों को भी स्थान मिल सकता है. इसके साथ इसका उपयोग सरकारी आयोजनों में भी किया जा सकेगा. सद्भाव मंडप में अल्पसंख्यक वर्ग को प्राथमिकता दी जायेगी. उनको शादी-विवाह एवं अन्य क्रियाकलापों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर आवंटित किया जायेगा.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी किशोर कुमार आनंद के मुताबिक गरीब बेटियों के घर होने शादी-विवाह एवं अन्य क्रियाकलाप सद्भाव मंडप में होगा. सद्भाव मंडप में बैठक सहित सरकारी आयोजन भी किए जा सकेंगे. इसमें अल्पसंख्यक वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी.