लॉकडाउन के उल्लंघन पर नोखा में पांच दुकान सील

नोखा नगर परिषद के मुख्य बाजार में लॉकडाउन के उल्लंघन पर बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने पांच दुकानों को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया. सीओ किशोर पासवान ने बताया कि जांच के दौरान मुख्य बाजार में दो मिठाई, दो पान एवं एक कपड़ा की दुकान लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े गए, जिन्हें सील कर दिया गया है.

सीओ ने बताया कि लॉकडाउन के गाइडलाइन के अनुसार में कपड़ा के दुकान, पान की दुकान को नहीं खोलना है. जबकि मिठाई की दुकान को होम डिलेवरी सर्विस देना है. दुकान पर बैठा कर खिलाना नहीं है, लेकिन उक्त पांचों दुकानदार नियम के खिलाफ जाकर के दुकानदारी कर रहे थे. जिसके बाद उक्त सभी दुकानों को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. अगर इसके बाद भी जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

इधर, लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने को लेकर थानाध्यक्ष कृपाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने बस स्टैंड व मुख्यबाजार में मास्क व वाहन चेकिंग किया. बिना मास्क पहने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया. जबकि चालकों से दो हजार रुपया जुर्माना वसूल हुआ है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post