सासाराम शहर में कोरोना संक्रमण के बीच मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहर में विशेष फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया है. कोरोना समेत मलेरिया, डेंगू जैसे बीमारियों से बचाव को लेकर शनिवार से नगर निगम के वार्डों में फॉगिंग और दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. जबकि पिछले कई दिनों से शहर के सभी वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि इस फॉगिंग अभियान के तहत वार्डवार फॉगिग एवं एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया जायेगा. अभियान में सफाई कर्मचारी मुख्य सड़कों समेत गली व मोहल्लों में मच्छरों के दवा का छिड़काव करेंगे. नगर निगम के इस अभियान में सबल संस्था के युवा भी सहभागिता निभा रहे है.