लॉकडाउन के चलते निर्धन, असहाय व श्रमिक वर्ग को खाने-पीने की दिक्कत न हो, इसके लिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर डेहरी नगर परिषद में कम्युनिटी किचन का संचालन हो रहा है. यहां आने वाले हर जरूरतमंद को तो दोनों समय भोजन कराया जा रहा है. साथ ही यहां से प्रतिदिन 100 से 200 पैकेट खाना तैयार कराकर शहर के विभिन्न इलाकों में जरुरतमंदों के बीच वितरण कराया जा रहा है.
डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रख कर सभी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम पूरी मुस्तैदी से कोरोना से लड़ने के साथ ही भूख से लड़ने वालों के साथ खड़ी है. इस व्यवस्था के बाद भी अगर किसी को कहीं कोई भूखा दिखता है, तो वह मोबाइल नंबर 9572935251 पर सूचना दें. नप तत्पर है कि किसी को भूखा रहने नहीं दिया जाएगा.