रोहतास: पूर्व नक्सली कमांडर भानु गिरफ्तार

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित नौहट्टा थाना के कुबा निवासी पूर्व का एरिया कमांडर हार्ड कोर नक्सली भानु यादव को सुरक्षा बलों ने गुरुवार की रात बंडा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस नक्सली की बंडा के सुग्रीव खरवार के परिवार के तीन सदस्यों की हत्या समेत आधा दर्जन नक्सली कांडों में तलाश थी.

एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार प्रेस कांफ्रेस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियो द्वारा 23 मार्च से 29 मार्च तक शहीद एवं बंदी अधिकार दिवस मनाने की सूचना पर जिला पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम कैमूर पहाड़ी पर विशेष सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों की गिरफ्तारी को ले अभियान चला रही है. इसी क्रम में सूचना मिली कि कुबा में नक्सलियों का शहीदी दिवस मनाया जाना है. सूचना मिलते ही नौहट्टा पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की, जिसमे भानु गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि भानु यादव पर बंडा के सुग्रीव खरवार के परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में वारंट निकला था, जिसमे यह फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि इसकी बारूदी सुरंग विस्फोट समेत आधा दर्जन नक्सली घटनाओं संलिप्तता रही है. इसपर नौहट्टा में पांच व चुटिया थाना में एक मामला दर्ज है. प्रेसवार्ता में एसएसबी के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार भी मौजूद थे. एसएसबी के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार ने बताया कि गत एक माह में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. वहीं आसूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here