रोहतास में कोरोना के चार नए केस मिले, 8 संक्रमित ठीक भी हुए

फाइल फोटो

रोहतास जिले में लगातार दो दिन से 28 पर रूकी सक्रिय मरीजों की संख्या में रविवार को गिरावट दर्ज की गई है. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 2748 लोगों लोगों की जांच में 4 नया पॉजिटिव केस मिला है, जबकि 8 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. सक्रिय संक्रमितों की संख्या 28 से घटकर 24 हो गई है. सक्रिय मरीजों में से चार का इलाज सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर में चल रहा है जबकि 20 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 118 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है.

कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में हो रही कमी से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. संक्रमण का आंकड़ा शून्य हो, इस उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाई, टेस्टिंग व वैक्सीनेशन को तेज कर दिया गया है. जिले में 100 फ़ीसदी टीकाकरण का लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए इसको लेकर जिलाधिकारी तत्पर दिखाई दे रहे है. लेकिन इस बीच पिछले दो दिनों से संझौली प्रखंड छोड़कर पूरे जिले में वैक्सीन खत्म होने के वजह से टीकाकरण का कार्य प्रभावित रहा. जबकि रविवार को टीकाकरण अभियान पूर्णतया ठप हो गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार देर शाम तक टीका नहीं आने की वजह से सोमवार को भी टीकाकरण नहीं होगा. हालांकि, उम्मीद जताई गई है कि वैक्सीन की डोज जल्द ही जिले को उपलब्ध हो जाएगी. तत्पश्चात अभियान एक बार फिर तेज गति पकड़ लेगा. गौरतलब हो कि इस समय लोगों में टीका को लेकर जागरूकता बढ़ी है. जिले में अब तक चार लाख 10 हजार 303 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here