रोहतास को मिला चार नये नगर पंचायत, सासाराम नगर निगम तो नोखा बना नगर परिषद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हफ्ते दूसरी दफे आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. 22 दिसंबर की कैबिनेट मीटिंग के बाद आज एक बार फिर से बिहार मंत्रिमंडल की बैठक हुई. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में संवाद में कैबिनेट की मीटिंग आयोजित की गई. बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी. जिसमें सासाराम नगर परिषद से नगर निगम में अपग्रेड किया गया है.

Ad.

बिहार कैबिनेट ने बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 3-1 का संशोधन किया है. बिहार कैबिनेट ने काराकाट, दिनारा, रोहतास, चेनारी समेत 103 नये नगर पंचायत की मंजूरी दी है. वहीं नोखा नगर पंचायत सहित 32 नगर पंचायत को नगर परिषद में अपग्रेड किया गया है. जबकि 8 नए नगर परिषद निर्माण की स्वीकृति मुहर लगी है.

वहीं 12 नगर निकाय को अपग्रेड किया गया है. बिहार सरकार ने 5 नगर परिषद को नगर निगम बनाया है. उनमें सासाराम, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी और समस्तीपुर नगर परिषद हैं.

rohtasdistrict:
Related Post