पुरुषोत्तम व इंटरसिटी समेत चार जोड़ी ट्रेनें रद्द

बिहार समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है. बिहार में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में लोग घरों में ही हैं. बहुत अनिवार्य होने पर ट्रेन से सफर कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या में लगातार आ रही कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से रेलवे ने 03249 पटना-भभुआ रोड वाया आरा इंटरसिटी स्पेशल व 03250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया.

इसके अलावे चक्रवाती तूफान ‘यास’ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए सासाराम व डेहरी स्टेशन पर रुक कर गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 02801 पुरी-नई दिल्ली (पुरुषोत्तम) स्पेशल ट्रेन का 24, 25 एवं 26 मई को और 02802 नई दिल्ली-पुरी (पुरुषोत्तम) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23, 24 एवं 25 मई को रद्द रहेगा. 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (नंदन कानन) का परिचालन 26 एवं 27 मई और 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन (नंदन कानन) का परिचालन 24 एवं 26 मई को रद्द रहेगा. जबकि 02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (नीलांचल) का परिचालन 25 मई व 02876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन (नीलांचल) का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा. ये तीनों ट्रेन का ठहराव सासाराम व डेहरी रेलवे स्टेशन पर भी होता है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here