एनएमसीएच जमुहार में अब भूतपूर्व सैनिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा

विगत कई वर्षों से दक्षिण बिहार के लिए स्वास्थ के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहे नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल अब पूर्व सैनिकों के लिए भी सेवा प्रदाता बन गया है. भारतीय सेना के स्वास्थ्य सेवाओं को देखने हेतु अधिकृत विभाग ने पूर्व सैनिकों के लिए निशुल्क सेवा प्रदान करने हेतु नारायण चिकित्सा महाविद्यालय के साथ जोड़ दिया है.

Ad.

बिहार के किसी भी जिले में निवास करने वाले पूर्व सैनिक अपना स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे. पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली अधिकृत कमेटी ने राज्य के सभी 19 पोलीक्लिनिकों से जुड़े पूर्व सैनिकों के उपचार हेतु नारायण चिकित्सा महाविद्यालय को रेफरल अस्पताल घोषित किया है.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में बीमार होने वाले भूतपूर्व सैनिकों को उपचार हेतु कुछ चुने हुए शहरों के अस्पतालों में जाना पड़ता था. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी सुविधा काफी महत्वपूर्ण है.

नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु कार्य कर रहे ईसीएचएस के तत्वाधान में नारायण चिकित्सा महाविद्यालय को रेफरल अस्पताल की सूची में शामिल करने संबंधी पत्र प्राप्त हो गया है और अब आज से कोई भी बिहार राज्य के पूर्व सैनिक अपने स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जमुहार में निशुल्क उपचार की सेवा ले सकते हैं. उन्होंने इस कार्य के लिए अपने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया है कि आने वाले समय में पूर्व सैनिकों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधी उपचार में हर संभव प्राथमिकता के आधार पर सेवा प्रदान किया जाना चाहिए. नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भूतपूर्व सैनिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान किए जाने की सूचना से दक्षिण बिहार एवं आसपास के जिलों के पूर्व सैनिक परिवार काफी राहत महसूस कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here